बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को लेकर 22 को होगी यूनियनों की ईएम के साथ बैठक
बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को लेकर 22 को होगी यूनियनों की ईएम के साथ बैठक
– चार यूनियनों को मिला शिक्षा मंत्री के साथ सुबह 11.30 पर मीटिंग करने का समय
शिक्षा फोकस, पटियाला। बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को लेकर नए बने शिक्षा मंत्री ने यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए न्यौता भेजा है। मीटिंग संबंधी जारी हुए पत्र के मुताबिक यह बैठक 22 जुलाई को सुबह 11.30 पर होगी। बैठक के दौरान चार यूनियनों के नेताओं के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी हाजिर होंगे। यह बैठक चंडीगढ़ में होगी।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ईटीटी टैट पास बेरोगार यूनियन के प्रधान दीपक कंबोज, न्यू बीएड टैट पास बेरोजगार यूनियन के प्रधान जसवंत घुबाया, आदर्श स्कूल (पीपीपी) अध्यापक यूनियन तथा ईटीटी टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान मनिंदर सिंह को न्यौता भेजा गया है।