अध्यााकों के तबादले जल्दी किए जाएं – ढिल्लों
अध्यााकों के तबादले जल्दी किए जाएं – ढिल्लों
– तीन माह से अध्यापकों के तबादले न होने से अध्यापकों में पाई जा रही है निराशा
शिक्षा फोकस, लुधियाना। लेक्चरॉर केडर यूनियन ज़िला लुधियाना के अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने प्रैस नोट जारी करते हुए सरकार से अध्यापकों के तबादले करने के लिए कहा है। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में काम करते हज़ारों अध्यापक, बदली की सभी शर्ते पूरी करते थे, उनसे मई 2022 में आनलाईन पोर्टल पर बदली के लिए अप्लाई करवाया था लेकिन 3 महीने से भी ज्यादा समय गुज़रने के पश्चात् भी अभी तक मास्टर केडर के अध्यापकों की बदली नहीं हुई है।
इससे अध्यापकों में काफी निराशा है। प्रधान धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से अपील करते हुए कहा कि अध्यापकों की तबादले जल्द से जल्दी की जाएं ताकि अध्यापक अपनी मर्जी के स्टेशनों पर पहुंच सकें और अपनी ड्यूटी पहले से भी ज्यादा अच्छे ढंग से निभा सकें ।