Latest news

इस उप जिला शिक्षा अधिकारी ने मनाया विशेष बच्चों के साथ अपना बर्थडे

इस उप जिला शिक्षा अधिकारी ने मनाया विशेष बच्चों के साथ अपना बर्थडे

– विशेष बच्चों की मदद करने से मिलती है मन की शांति – राजेश्वर सलारिया

-उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश्वर सलारिया ने विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

शिक्षा फोकस, पठानकोट। उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश्वर सलारिया ने विशेष रिसोर्स सेंटर पठानकोट में विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मना कर अपनी खुशी सांझा की। इस मौके पर डीएम हिंदी रमेश कुमार, डॉक्टर मंदीप, सविता, सुनीता भी मौजूद थे।

इस मौके पर डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया ने विशेष बच्चों को स्टेशनरी व अन्य सामान के साथ मिठाई बांटी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष रिसोर्स शिक्षक डॉ. मंदीप और सविता ने कहा कि उप डीईओ राजेश्वर सलारिया ने इन बच्चों के साथ अपने जीवन की खुशियां बांटी, जिससे केंद्र के इन विशेष बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल बना।

उन्होंने उप जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया और अन्य लोगों से इन बच्चों के साथ खुशी के पल सांझा करने और इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर राजेश्वर सलारिया ने कहा कि इन विशेष बच्चों के पास आकर और उनके साथ खुशियां बांटकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यह उनका सबसे अच्छा दिन है। इन बच्चों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.