Latest news

परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा को सरकार देगी प्रत्येक माह 20 हजार की स्कॉलरशिप

परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा को सरकार देगी प्रत्येक माह 20 हजार की स्कॉलरशिप

 

 

 

– सीएम ने कहा कि दो साल मिलेगी छात्रा को स्कॉलरशिप

 

 

शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली महेंद्रगढ़ की छात्रा अंजलि ने को हरियाणा सरकार ने स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। अंजलि ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार सहित पूरे हरियाणा का देशभर में नाम रोशन किया था।

अंजलि की इस प्रतिभा से प्रभावित होकर हरियाणा सरकार ने उसे हर महीने 20 हजार की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। ये स्कॉलरशिप 2 साल तक अंजलि को मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने इसका ऐलान किया है।

सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉल के जरिए अंजलि के परिवार से बातचीत की और आश्वासन दिया की अंजलि जहां भी दाखिला लेना चाहेगी उसका दाखिला वहीं करवा दिया जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अंजलि ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल है।

सीएम मनोहर लाल ने इसके साथ ही अंजलि को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। अंजलि ने बड़े होकर डॉक्टर बनने की इच्छा सीएम मनोहर लाल के सामने रखी। जवाब में सीएम ने आश्वासन दिया कि वो देश के जिस भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहेंगी उनका दाखिला करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.