अध्यापक को भरना होगा अपनी जेब से बिजली का बिल!
नहीं कटेगा स्कूल का बिजली कनेक्शन, अध्यापक को भरना होगा अपनी जेब से बिल
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। पंजाब के 8 सरकारी स्कूलों का बिल ना भरने के कारण पॉवरकाम द्वारा काटे गए स्कूलों के बिजली कनेशन को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ी घोषण की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह पॉवरकाम को पत्र लिखेंगे की ऐसे स्कूलों के कनेक्शन ना काटे क्योंकि परीक्षा के दिन हैं और बच्चों की पढ़ाई खराब हो सकती है। अगर किसी स्कूल का बिल नहीं भरा गया है तो वह अपने अपने महीने के वेतन से या अपनी जेब से देंगे लेकिन स्कूल का कनेक्शन कटने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बारे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे।
दरअसल, शिक्षा मंत्री आज लुधियाना में पहुंचे हुए थे, जहां पत्रकारों ने उनसे कल जालंधर में स्कूल के बिजली कनेक्शन के काटने को लेकर सवाल किया था, जिसके बाद उन्होंने उक्त ऐलान किया। बता दें कि गुरु नानक स्टेडियाम में दिव्यांग बच्चों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन करने के लिए शिक्षा मंत्री पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए पहली बार राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा भी इसी स्तर पर सामने आएगी, उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया।