चैकिंग के लिए स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री को इस स्कूल में मिली कई खामियां
चैकिंग के लिए स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री को इस स्कूल में मिली कई खामियां
– कक्षाओं में बच्चे नीचे बैठ पढ़ रहे थे, स्कूल की इमारत भी थी खस्ता
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। शिक्षा मंत्री ने आज सरकारी स्कूल देसूमाजरा में चैकिंग की। इस चैकिंग दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को स्कूल में काफी खामियां नजर आईं। हरजोत बैंस स्कूल में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते देख हैरान रह गए क्योंकि स्कूल में कई कक्षाओं में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं था। इसके अलावा स्कूलों की इमारत भी खस्ताहालत में पाई गई।
शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि ग्राउंड विजिट दौरान जब स्कूलों की असली तस्वीर सामने आएगी तभी सरकार इनमें कुछ बदलाव या सुधार कर सकेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गत दिनों स्कूल में बरसात का पानी भर गया था जिसके चलते बच्चों को घर भेजना पड़ा। उन्होंने कहा कि इतनी कमियों के कारण स्कूल में आ रही मुश्किलों के बाद भी स्कूल के शिक्षक बड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में बदलाव की गारंटी पर ही पंजाब में आई थी।