Latest news

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे शिक्षक

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे शिक्षक

 

 

– अध्यापकों ने छठा पे कमिश्न देने की उठाई मांग

शिक्षा फोकस, जालंधर। सरकारी सहायता प्राप्त अध्यापक एंड कर्मचारी यूनियन के सदस्य और पेंशनर्स सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। दोनों यूनियन पांच सितंबर (अध्यापक दिवस) के मौके पर सरकार का घेराव करेंगे। प्रदेश प्रधान एनएन सैनी और पेंशनर्स सेल के प्रधान गुरचरन सिंह चाहल ने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वादों के विरुद्ध एडिड स्कूलों के अध्यापकों और पेंशनरों को अभी तक छठे पे कमिशन की सिफारिशों का लाभ नहीं दिया गया है।

सरकार को कई बार यूनियन के सदस्यों की तरफ से मांगपत्र दिए गए, मगर उनकी मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि सभी अध्यापक और कर्मचारी इस रोष के स्वरूप अध्यापक दिवस को काले बिल्ले लगाकर रोष जाहिर करेंगे और जहां भी राज्य स्तरीय टीचर अवार्ड समारोह होगा, वहीं घेराव करेंगे। अगर सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय समागम नहीं किया गया, तो उसी दिन डीपीआइ दफ्तर मोहाली में घेराव किया जाएगा।

पंजाब सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनाव मैनिफेस्टों में राज्य के एडिड स्कूलों के कर्मचारियों पेंशनरों और अध्यापकों को छठा पे कमिश्न लागू करने के साथ-साथ दिल्ली के पैट्रन की तरफ एडिड स्कूलों का लाभ देने का वादा किया था। एडिड स्कूलों को पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं मिला। यही नहीं सरकार की तरफ से अभी कुछ जिलों के शिक्षकों को 6 महीने से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है।

सरकार शिक्षकों के मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसका सभी में रोष पाया जा रहा है। यूनियन के नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मांग की है कि एडिट स्कूलों के अध्यापकों व पेंशनरों को छठा पे कमिशन जल्द से जल्द दिया जाए। इस मौके पर गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, डा. गुरमीत सिंह, अजय कुमार, रमेश, रविंदर, अरविंद कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.