पंजाब के इस स्कूल से पुलिस को मिली पांच किलोग्राम हैरोइन
पंजाब के इस स्कूल से पुलिस को मिली पांच किलोग्राम हैरोइन
– पुलिस ने हैरोइन कब्जे में लेकर की जांच आरंभ
शिक्षा फोकस, अमृतसर। अमृतसर के सरहदी क्षेत्र अटारी के पास स्थित एख स्कूल से पुलिस ने पांच किलोग्राम हैरोइन बरामद की है। पुलिस ने इस नशे की खेप को अपने कब्जे में ले लिया है। जांच अधिकारी स्वपन शर्मा के मुताबिक यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई है। हालांकि पुलिस तस्कर की भाल में जुट गई है।