4 फरवरी को 36 अधिकारी जाएंगे इस देश में ट्रेनिंग के लिए, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
4 फरवरी को 36 अधिकारी जाएंगे इस देश में ट्रेनिंग के लिए, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
– सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था देने के वादे को पूरा करने के लिए प्रिंसिपलकों को दिला रही है ट्रनिंग
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। सरकारी खर्च पर 60 से अधिक प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने का सी.एम. भगवंत मान का दावा जल्द पूरा होने वाला है। जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को 36 प्रिंसिपलों के पहले समूह को सिंगापुर भेजा जाएगा। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है।
मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि ”यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच 4 फरवरी को विदेश में प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर स्थित प्रिंसिपल अकादमी के लिए रवाना होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था देने के वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
गौरतलब है कि गत दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान बरनाला में सेवा सिंह ठीकरी वाला की बरसी के मौके पर रखे गए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे तो उन्होंने वहां भी यह बात कही थी कि जल्द ही 36 प्रिंसिपलों को विदेश प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है और आज मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।