सड़क हादसे में नई भर्ती हुई अध्यापिका की मौत, एक जख्मी
सड़क हादसे में नई भर्ती हुई अध्यापिका की मौत, एक जख्मी
– एक्टिवा तथा अल्टो कार के बीच हुआ हादसा
शिक्षा फोकस, मोगा। धर्मकोट के पास हुए सड़क हादसे में एक अध्यापिका की मौत हो गई तो दूसरी अध्यापिका गंभीर रूप में घायल हो गई। बताया जा रहा है कि जिस अध्यापिका की मौत हुई है, उसकी नियुक्ति कुछ दिन पहले ही हुई थी। हादसा उस समय हुआ जब दोनोें अध्यापिकाएं एक्टिवा पर स्कूल में छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी।
जीटीयू के मोगा जिला प्रधान जजपाल के मुताबिक दोनों अध्यापिकाएं कोटइसे खां प्राईमरी स्कूल में तैनात थी। इस हादसे में जसप्रीत कौर (न्यू ज्वाईनिंग) जसप्रीत कौर पुत्री गुरचरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोगा निवासी दर्शन पाल कौर पति जरनैल सिंह (डीपी) को गंभीर चौटें आई हैं। जरनैल सिंह धल्लेके स्कूल में तैनात हैं तथा जसप्रीत कौर के पिता गरचरण सिंह बतौर अध्यापक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संधवां में तैनात हैं।
घायल अवस्था में दर्शनपाल कौर को अमृत अस्पताल मोगा में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। अध्यापिका की मौत पर शिक्षा के क्षेत्र में रोष पाया जा रहा है। गौर हो कि लंबे समय से अध्यापक यूनियनें पंजाब सरकार से दूर जाने वाले अध्यापकों को नजदीक तबादले करने की मांग कर रही है। मगर, पंजाब सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।