सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट के लिए आया नया अपडेट
सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट के लिए आया नया अपडेट
– विद्यार्थी कहां-कहां देख पाएंगे नतीजा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
शिक्षा फोकस, पंचकूला। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं के 35 लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। CBSE बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी करने जाने जा रही है। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट में देरी नहीं होगी।
शिक्षा विभाग ने कॉपियों का मूल्यांकन करने व अंकों को साइट पर अपलोड करने के लिए बोर्ड को डेट महीने का समय लगता है। ऐसे में रिजल्ट समय से जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है। छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
digilocker.gov.in
CBSE 10th, 12th Result 2022 ऐसे चेक करें रिजल्ट
— सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर CBSE 10th Result / CBSE 12th result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
— अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
— अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।
— रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
ऑनलाइन जारी होगा परिणाम
CBSE बोर्ड ने टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम को वेबसाइट पर जारी करने के बजाय सीधे स्कूलों को भेज दिया था। इस बार बोर्ड टर्म-2 के परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। परिणाम के जारी होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
30 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले पास
पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर, उमंग एप और results.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।