पाठ्यपुस्तकों की प्रकाशन के लिए मांगा नया ऋण
पाठ्यपुस्तकों की प्रकाशन के लिए मांगा नया ऋण
शिक्षा फोकस, कोलंबो। श्रीलंका ने भारत से अगले वर्ष के लिए पाठ्यपुस्तकों की प्रकाशन के लिए नया ऋण मांगा है। शिक्षा मंत्री सुशील प्रेमेजनाथ ने कहा कि भारतीय क्रेडिट लाइन के तहत पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग के लिए आवश्यक कागज, स्याही सहित कच्चे माल का आयात करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।