मुख्यमंत्री ने दिया इस स्कूल की छात्राओं को नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने दिया इस स्कूल की छात्राओं को नकद पुरस्कार
– गायक हरभजन मान ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर की कनीशरी गाने वाली बच्चियों की प्रशंसा
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कवीशरी के माध्यम से वातावरण बचाने का संदेश देने वाली बच्चियों को 51000 रुपए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को हुकम देते हुए जहां बच्चियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने के लिए कहा है वहीं समूह स्टाफ को भी प्रशंसा पत्र देने के लिए हुकम जारी किए हैं।
उधर, गांव खियाल कलां के मालवा पब्लिक स्कूल की दो बच्चियों की तरफ से पेश की गई हरदीप सिंह जटाणा की लिखी कवीशरी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी अपने गांव खेमुंआणा के स्कूल में कवीशरी गायन कर अपने कैरियर की शुरूआत की थी। आज इन बच्चियों की आवाज को सुन उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए हैं। उन्होंने स्कूल स्टाफ तथा बच्चियों को बधाई दी है।