घर से दूर ड्यूटी पर तैनात लेक्चरर की हुई हादसे में मौत
घर से दूर ड्यूटी पर तैनात लेक्चरर की हुई हादसे में मौत
– बरसात बनी दुर्घटना का कारण
शिक्षा फोकस, संगरूर। बरसात के दौरान हुए हादसे में एक लेक्करर की मौत हो गई है। लेक्चरर की पहचान नरिन्दर पाल सिंह के रूप में हुई है। वह गांव मनपुर गौंसला (लुधियाना) के निवासी थे। सुबह जब वह बरसात में अपने स्कूल मलेरकोटला लसोई की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में सभी सड़कों पर पानी भरा होने के कारण उनकी कार एक छप्पड़ में जा गिरी, जिसा कारण उनकी मौत हो गई।
हादसे के दौरान गांव के लोगों ने मिलकर उनकी कार को पानी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पानी में ही उनकी मौत हो गई। अभी पूरी घटना का पता नहीं चल सका है।
Exact date mention when result declared cbse result class 10th or 12th