देश के स्कूलों की हालत को लेकर केजरीवाल ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
देश के स्कूलों की हालत को लेकर केजरीवाल ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
– केजरीवाल ने कहा 14,500 स्कूलों को आधुनिक करने का प्रधानमंत्री का फैसला ‘ समंदर में एक बूंद’ के बराबर
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। दिल्ली शिक्षा मॉडल की पैरवी करनेवाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के देशभर के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए कहा है कि ऐसे तो देश के सभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने में 100 साल लग जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि देश में 80 फीसदी से ज्यादा सरकारी स्कूल कबाड़खानों से भी बदतर हैं। इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि 14,500 स्कूलों को आधुनिक करने का प्रधानमंत्री का फैसला ‘ समंदर में एक बूंद’ के बराबर है। केजरीवाल ने देश के सभी 10 लाख सरकारी स्कूलों के उन्नयन की योजना लाने के लिए फिर से जोर दिया।
केजरीवाल ने हिंदी में लिखे पत्र में कहा कि देशभर में रोज़ 27 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें से लगभग 18 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं। 80 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी स्कूलों की हालत किसी कबाड़खाने से भी ज्यादा खराब है। अगर करोड़ों बच्चों को हम ऐसी शिक्षा दे रहे हैं तो सोचिए भारत कैसे विकसित देश बनेगा?