Latest news

कनाडा जाकर स्टूडेंट्स का काम करना नहीं होगा आसान

कनाडा जाकर स्टूडेंट्स का काम करना नहीं होगा आसान

 

 

– नए रूलस के लिए दूतावास ने जारी किए ट्वीट

 

 

शिक्षा फोकस, दिल्ली। कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कनाडा सरकार ने नए नियम और कुछ हिदायते जारी की है, जिनके मुताबिक अब भारतीय छात्र कनाडा में जाकर काम नहीं कर सकेंगे।

भारत में मौजूद कनाडा के दूतावास ने भारतीय छात्रों को जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि आप इस सर्दियों में कनाडा जा रहे हैं, तो एक सीमा सेवा अधिकारी आपके दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगा, जिसे दिखाने के लिए तैयार रहें कि आपके डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट ने आपको देर से आने की अनुमति दी है या फिर कि पोस्टपोर्न व प्रीपोर्न हुआ है।

एक अन्य ट्वीट में कनाडा के दूतावास ने कहा कि कुछ स्टडी परमिट आपको कनाडा में काम करने की अनुमति देते हैं, आप केवल तभी काम करना शुरू कर सकते हैं जब आपका स्टडी प्रोग्राम शुरू हो गया हो, इससे पहले नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.