अध्यापक दिवस पर मान सरकार का अध्यापकों को गिफ्ट
अध्यापक दिवस पर मान सरकार का अध्यापकों को गिफ्ट
– पंजाब सरकार ने अध्यापकों के लिए लागू किया संशोधित पे-स्केल
शिक्षा फोकस, जालंधर। मान सरकार अध्यापक दिवस पर समूह अध्यापकों को बधाई दी है। अध्यापक दिवस पर मान सरकार ने अध्यापकों को वेतन वृद्धि का गिफ्ट दिया है। उन्होंने घोषणा कर दी है कि सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के लिए संशोधित यूजीसी 7वें पे-स्केल लागू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह अध्यापकों की मांग लंबे समय से लटक रही थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीडियो संदेश के जरिए शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए शिक्षकों के लिए 3 बड़ी घोषणाएं की हैं।
पहले ऐलान के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के सारे सरकारी स्कूल कॉलेजों में अध्यापकों कमी पूरी करने के लिए गैस्ट फैक्लिटी अध्यापक रखने को प्रवानगी दे दी गई। दूसरे ऐलान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सारे कॉलेज यूनिवर्सिटियों में यू.जी.सी. के 7वें पे स्केल को लागू किया जा रहा, इसकी सारी शर्तें लागू होंगी। ये पे कमिशन 1 अक्तूबर 2022 से लागू होगा।
तीसरी घोषणा में कहा गया कि जो अतिथि शिक्षक पिछले 18-20 वर्षों से पढ़ा रहे कर रहे हैं, उनके मान-सम्मान और भत्ते में वृद्धि की जाएगी, यह सारी नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के भविष्य और नींव को मजबूत करने में शिक्षक अहम योगदान दे रहे हैं। इसलिए पंजाब सरकार शिक्षकों के लिए विशेष प्रयास कर रही है।