मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते जियोजी को लगी आग
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते जियोजी को लगी आग
– जैसे ही पुतला फूंकने के लिए जैसे ही डाला पेट्रोल तो पूर्व सैनिक को आग ने लिया अपनी चपेट में
शिक्षा फोकस, लुधियाना। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा टला है। इस दौरान जैसे ही पंजाब के सीएम भगवंत मान के पुतले को आग लगाने के लिए उस पर पेट्रोल डाला गया तो एक पूर्व सैनिक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद उसके साथियों ने तुरंत आग को बुझा दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। पूर्व सैनिक यहां पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने आए थे। रिटायर्ड कर्नल एचएस काहलों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान जियोजी गार्डियान्न ऑफ गवर्नेंस स्कीम चलाई गई थी जिसमें पूर्व सैनिकाें की तरफ से लोगों की सहायता की जाती थी।
पूर्व फौजी लोगों की सहायता करने के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा की जाने वाली करप्शन के बारे में भी सरकार को बताते थे। मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से इस पर आपत्तिजनक शब्द बोले गए हैं उन्होंने जियोजी को ही गलत नहीं ठहराया बल्कि पूर्व सैनिकाें को भी जलील किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज होगा।