गौरी प्राशर जोशी बनी स्कूल शिक्षा के स्पेशल सचिव
गौरी प्राशर जोशी बनी स्कूल शिक्षा के स्पेशल सचिव
– पंजाब सरकार ने 11 आईएएस तथा 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 11 आईएएस तथा 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादलों में गौरी प्राशर जोशी को स्कूल शिक्षा विभाग में स्पेशल जिम्मेवारी मिली है। सरकार ने उन्हें स्पेशल सचिव स्कूल शिक्षा विभाग में तैनात किया है। लिस्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस में बढ़े स्तर पर फेरबदल किया है।