कर्मचारियों के वेतन को लेकर वित्त मंत्री ने कह दी यह बात
कर्मचारियों के वेतन को लेकर वित्त मंत्री ने कह दी यह बात
– कर्मचारियों के कारण ही हुई है वेतन में देरी
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में हुई देरी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, पंजाब के 18 हजार कर्मचारियों के वेतन जारी कर दिए गए है। बाकि कर्मचारियों के वेतन 9 हजार कर्मचारियों को पक्का करने के चलते 3-4 दिन की देरी हुई।
इसके साथ ही हरपाल चीमा ने कहा कि मुझे ये बताते बड़ी ख़ुशी हो रही है कि सरकार ने अपने 5 महीने के कार्यकाल के दौरान कंसॉलिडेटिंग सिंकिंग फंड में दो हजार करोड़ रुपए जमा करवाए है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए यह एक बड़ी प्राप्ति है।