अध्यापकों की मांगों को लेकर अब तय हुई यह नीति
अध्यापकों की मांगों को लेकर अब तय हुई यह नीति
– शिक्षा मंत्री करेंगे अध्यापक यूनियनों के साथ मीटिंग
– पैनल बैठक में शिक्षा मंत्री के साथ हाजिर होंगे वित्त मंत्री
शिक्षा फोकस, संगरूर। अध्यापकों की मांगों को हल करने के लिए शिक्षा मंत्री तथा वित्त मंत्री अध्यापक यूनियनों के साथ पैनल बैठक करेंगे। संगरूर के डिप्टी कमिश्नर ने यूनियनों के नेताओं को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।
जारी पत्र के मुताबिक 29 नवंबर को दुपहर 12 बजे यह बैठक सिविल सचिवलय में होगी, जिसमें प्रत्येक यूनियन के महज दो से तीन नेता ही हाजिर हो सकेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने 3704 टीचर यूनियन के हरजिन्दर सिंह, 2392 टीचर यूनियन के युद्धवीर सिंह तथा टीचर फ्रंट के मनिंदर सिंह को पत्र जारी कर इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।