शिक्षा मंत्री ने तीन बीपीईओ को किया मुअतल
शिक्षा मंत्री ने तीन बीपीईओ को किया मुअतल
– तीनों बीपीईओ पर लगा है वर्दी खरीद में हेराफेरी करने का आरोप
शिक्षा फोकस, अमृतसर। जिला शिक्षा अधिकारी तरनतारन को वर्दी की खरीद घोटाले के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य के तीन बीपीईओ (ब्लाक शिक्षा अधिकारी) को भी सस्पेंड कर दिया है। इन बीपीईओ पर भी वर्दी खरीद में घोटाला करने के आरोप लगे हैं। सरकार ने वेरका ब्लाक के बीपीईओ य़शपाल, अमृतसर -4 ब्लाक के रविन्दरजीत कौर तथा ब्लाक चौगावां के बीपीईओ को सरकारी ग्रांट में हेराफेरी करने के आरोप में मुअतल कर दिया है।