शिक्षा मंत्री ने खुद जमीन पर बैठकर की छात्रों से बातचीत
शिक्षा मंत्री ने खुद जमीन पर बैठकर की छात्रों से बातचीत
– ब्लैकबोर्ड को टूटा देख लगाई स्कूल को फटकार
शिक्षा फोकस, शाहपुर कंडी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज शाहपुर कंडी के सरकारी हाई स्कूल का दौर किया। जब शिक्षा मंत्री स्कूल पहुंचे तो बच्चे जमीन पर बैठक लैसन पढ़ रहे थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने खुद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे बातचीत की तथा उन्हें आने वाली परेशानियों को जाना। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने दौरे के दौरान स्कूल के ब्लैकबोर्ड टूटे देख स्कूल को फटकार लगाई। उन्होंने स्कूल मुखी को स्कूल की खामियों को जलद दूर करने के लिए कहा।
इसके बाद अपने सौशल मीडिया अकाऊंट पर खुद शिक्षा मंत्री ने माना कि मौजूदा समय के दौरान पंजाब के स्कूलों में बड़े स्तर पर सुधार की जरूरत है। अभी भी पंजाब के कई स्कूल बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
इसलिए मैं खुद स्कूलों की हालत को जानने के लिए स्कूलों में विजिट कर रहा हूं। इस दौरान जहां अध्यापकों से बात कर उनकी जरूरतों को जाना जाता है वहीं छात्रों व उनके पैरेंट्स से भी बातचीत कर स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है।
स्कूलों को आने वाली सभी परेशानियों को मान सरकार जलद दूर करेगी। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज की स्कूल फेरी में शिक्षा मंत्री ने स्कूल को जो बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है, उन्हें अपने सौशल मीडिया अकाऊंट पर दिखाया है, जिसे उन्होंने जलद दूर करने का दावा किया है।