शिक्षा मंत्री ने मांगी बच्चों से माफी
शिक्षा मंत्री ने मांगी बच्चों से माफी
– स्कूल में बच्चों से बातचीत कर शिक्षा मंत्री हुए काफी प्रभावित
शिक्षा फोकस, नंगल। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज नंगर के एक स्कूल का दौरा किया। इस दौरे को शिक्षा मंत्री ने अपने फेसबुक पर भी शेयर किया। शिक्षा मंत्री ने जहां बच्चों का मनोबल बढ़ाया वहीं उन्हें स्कूल को बेहतर बनाने का दावा भी किया। इस दौरान स्कूल के बच्चे नीचे बैठ पढ़ाई कर रहे थे तो शिक्षा मंत्री ने खुद नीचे बैठकर जहां उनसे बातचीत की वहीं उनसे माफी भी मांगी की पूर्व सरकारों के नालायकी के कारण उन्हें नीचे बैठकर पढ़ाई पूरी करनी पड़ रही है।
शिक्षा मंत्री ने बच्चों के सिर पर हाथ रख उनसे प्रमिस किया कि आने वाले दिनों में स्कूल में डेस्ट की कमी को पूरा करने के साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए हर डिमांड को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा ताकि बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दूसरे देशों का रूख न करना पड़े। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बच्चों से पूछा कि वह पढ़ाई के बाद क्या करेंगे, जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने उनके होंसले को बढ़ाया। बच्चों से बातचीत के दौरान वह काफी खुश भी दिखाई दिए।