शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापकों को लेकर किए सख्त आदेश जारी
शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापकों को लेकर किए सख्त आदेश जारी
शिक्षा फोकस, चंडीगढ़। शिक्षा विभाग पंजाब ने जनवरी-2020 में पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के माध्यम से भर्ती किए गए 672 प्रधानाध्यापकों की परीक्षण अवधि को पार करने के लिए कार्यवाही शुरू की गई है। विभाग ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर इसकी पूरी जानकारी मांगी है।
विभाग के निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में उक्त प्रधानाध्यापकों के खिलाफ किसी भी शिकायत, जांच, कारण बताओ नोटिस, आरोप सूची और सेवा समाप्ति नोटिस आदि का विवरण मांगा गया है। जिनके विरुद्ध कोई शिकायत या पूछताछ आदि लम्बित है, उनकी परिवीक्षा अवधि को पार नहीं किया जाएगा। साथ ही अन्य राज्यों से प्राप्त डिग्रियों की भी जांच की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में जिन प्रधानाध्यापकों के मामले पूर्ण, सही एवं परिवीक्षाधीन अवधि की सभी शर्तों को पूरा करने वाले हैं, उनसे अपने स्तर पर शपथ पत्र लेकर परिवीक्षा अवधि पार करने को कहा है। इसके अलावा शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा परीक्षा पास करने संबंधी जारी पत्र के बाद हेडमास्टर्स एसोसिएशन पंजाब ने सामूहिक अवकाश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।