मोहाली के इस स्कूल के 17 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव
मोहाली के इस स्कूल के 17 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव
– पॉजटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों को भेजा घर
शिक्षा फोकस, एसएसए नगर। मोहाली के गांव तीड़ां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 17 स्कूल की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है। छात्रों की रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़तंप मच गया है।
ध्यान रहे कि जिन छात्रों की रिपोर्ट पॉजटिव आई है, उनके टैस्ट गत दिवस किए गए थे। आज रिपोर्ट सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों को सैनेटाईजर तथआ मासक देकर घरों में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि जहां रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरे क्षेत्र के टैस्ट करने में जुट गया है वहीं शिक्षा विभाग स्कूल को बंद करने की तैयारी में है। हालांकि शिक्षा विभाग ने अभी स्कूल बंद करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है।