घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में कंय्यूटर अध्यापिका की मौत
घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में कंय्यूटर अध्यापिका की मौत
– मृतक अध्यापिका की पहचान राएपुर राजबूता ब्लाक दोराहा के रूप में हुई
शिक्षा फोकस, लुधियाना। हरनामपुरा – साहनेवाल नजदीक भीषण सड़क हादसे में एक कंप्यूटर अध्यापक की मौत हो गई। मृतक अध्यापक की पहचान जसपिंदर कौर निवासी राएपुर राजपूता ब्लॉक दोराहा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि घने कोहरे के साथ हुए सड़क हादसे में जसपिंदर कौर की मौत हो गई। इस घटना के कारण परिवार सहित इलाके में शोक की लहर फैल गई।