Latest news

तीसरी कक्षा का छात्र आसानी से कर लेता है 10वीं के सवाल हल

तीसरी कक्षा का छात्र आसानी से कर लेता है 10वीं के सवाल हल

 

 

 

 

– बॉबी अपने पिता के स्कूल में स्वयं से बड़े और ऊंची कक्षा के छात्रों को भी है पढ़ाता

 

 

शिक्षा फोकस, पटना। बिहार के पटना जिले से एक आश्चर्य कर देने वाली बात सामने आई है, जहां पर तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बॉबी दसवीं तक के गणित के फॉर्मूले आसानी से लिख लेता है। इतना ही नहीं वह गणित के कठिन प्रश्नों को भी हल कर लेता है।

जानकारी के अनुसार, बॉबी मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत चपौर गांव का रहने वाला है। बॉबी अभी तीसरी कक्षा में पढ़ता है, लेकिन दसवीं कक्षा तक के प्रश्न हल कर लेता है। बॉबी गणित के फॉर्मूले ऐसे याद करता है कि लोग हैरान हो जाते हैं। लोग बॉबी को गणित का जादूगर कहते हैं।

बता दें कि बॉबी अपनी प्रतिभा को स्वयं तक ही सीमित नहीं रखता, बल्कि अपने से बड़े और ऊंची कक्षा के छात्रों को भी पढ़ाता है। साथ ही उनको गणित के फॉर्मूले याद करवाता है। बॉबी से पढ़ने वाले छात्र भी गर्व से यह कहते हैं कि ये हमारे शिक्षक हैं, जो मैथ के फार्मूलों को चुटकियों में हल कर देते हैं। बच्चों का कहना है कि हम इतनी आसानी से सीख लेते हैं, जैसे कोई शिक्षक पढ़ाता हो।

बता दें कि बॉबी के पिता राजकुमार महतो पेशे से वित्त रहित शिक्षक हैं और अपना स्कूल बॉबी के नाम से चलाते हैं। वह अपने स्कूल में हॉस्टल की व्यवस्था रखे हैं, जिसमें हर एक बच्चा पढ़कर आगे बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.