बीपीईओ कार्यालय में लगाए फलदार व छायादार पौधे
बीपीईओ कार्यालय में लगाए फलदार व छायादार पौधे
– बीपीईओ ने बच्चों को मानव जीवन में वृक्षों के महत्व संबंधी दी जानकारी
शिक्षा फोकस, पठानकोट। ब्लाक शिक्षा कार्यालय नरोट जैमल सिंह में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी रिशमां देवी ने बताया कि बागबानी विभाग पंजाब द्वारा फलदार व छायादार वृक्ष लगाने के अभियान के तहत कार्यालय के प्रांगण में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं।
उन्होंने बच्चों को मानव जीवन में वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लिपिक नरेश कुमार, लेखाकार सुमन बाला, एमआईएस समन्वयक पंकज कुमार, ब्लाक खेल अधिकारी गुरशरण कौर, डाटा एंट्री ऑपरेटर रजनी बाला आदि उपस्थित थे।